Thursday, July 6, 2017

How To Train your Dog to Sit in Hindi?

Blog #03 - अपने डॉग को बैठना कैसे सिखाये ?

नमस्कार दोस्तों- मेरा नाम आशीष है।  इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे आपने डॉग को बैठना सीखा सकते है। मैं आपको कुछ सरल और आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने डॉगी को बहुत ही आसानी से घर पर ही ट्रेनिंग दे सकेंगे। तो चलिए सीखते है कि कैसे अपने डॉगी को (सिट) बैठने की ट्रेनिंग देते है।


अपने डॉगी को अपने सामने खड़ा करे फिर उसके कमर के आखरी छोर पर हाथ से दबाते हुए उसे सिट (बैठने  के लिए ) बोलते हुए बैठा दे और अपने डॉगी को ट्रीट (डॉग बिस्किट  या डॉग फ़ूड  का टुकड़ा ) खिलाये  और उसके सर पर हाथ फेर कर उसे गुड गर्ल या गुड बॉय बोलकर प्यार करे.......
 जैसा की आपको 5 फोटो की मदद से  दिखाया गया है। 
फोटो -१ 
फोटो -२ 
फोटो -३ 

फोटो -४ 
फोटो ५ 

एक - दो  दिन आपको ऐसे ही हाथ से डॉगी की कमर को दबाते हुए सिट पोजीसन सिखानी है।

दूसरा स्टेप  - 
 जब आपको पहला स्टेप करते हुए एक -दो दिन हो जाये तो अपने डॉगी को सिट बोल कर बैठने का आर्डर दे और  हो सकता है आपका डॉगी आपके बोलने पर तुरंत न बैठे तो आपको ये ध्यान देना है जब तक आपका डॉगी आपके कहने पर न बैठे तब तक उसे ट्रीट नहीं देनी है। कई बार ट्राई करना है और आपका डॉगी जैसे ही आपके बोलने पर बैठे उसे तुरंत ट्रीट करे और उसके सर पर हाथ फेर कर उसे प्यार करे।

अपने डॉगी को दो - तीन दिन पन्द्रह मिनट या आधे घंटे ऐसे ही ट्रेनिंग देने पर आपका डॉग आपके कहने पर अच्छे से  बैठने लगेगा।

आपको हमारे द्वारा बताई गई डॉग ट्रेनिंग कैसी लगी प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करे. अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर हमारे वीडियो देंखे।  

                                                                           धन्यवाद। ..... 
वीडियो लिंक https://youtu.be/pOLPQdEPl4g


Dog Potty Training.

How To Train your Dog to Sit in Hindi?

Blog #03 -  अपने डॉग को बैठना कैसे सिखाये ? नमस्कार दोस्तों- मेरा नाम आशीष है।  इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे आपने डॉग को बै...