ब्लॉग #02 डॉग पॉटी ट्रेनिंग
नमस्कार दोस्तों... मैं हू आशीष ये मेरा दूसरा ब्लॉग है पहले ब्लॉग में मैंने आप लोगो को को डॉग ट्रेनिंग के बेसिक नियम बताये थे।
आज हम सीखेंगे की कैसे अपने डॉग को घर पर ही पॉटी ट्रेनिंग दे सकते है। ये बहुत आसान है। बस मै जैसे जैसे आपको बताऊ आप उसे ध्यान से समझे और अपने डॉग को वैसे ही सिखाये जिससे आप का डॉग बहुत ही आसानी से और जल्दी ही पॉटी करना सीख जायेगा।
नए डॉग का घर में आना
जब आप कोई नया पपी घर पर लाते है तो उसके (टीके) इंजेक्शन का कोर्स भी साथ में चल रहा होता है ऐसी स्तिथि में आप अपने पपी को कही बाहर नहीं ले जा सकते है क्यों की उस समय आपके पपी की (ह्यूमिनिडीटी) बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होती है ऐसी स्तिथि में आपको अपने पपी की पॉटी के लिए अपने घर पर ही कोई स्थान का चुनाव करना पड़ता है वो स्थान घर की कोई नाली, छत, या बालकनी को कोई कोना हो सकता है। उस जगह का आप चुनाव कर ले।
पॉटी ट्रेनिंग
पपी जब छोटा होगा तो एक बात का ध्यान रखना है कि वो दिन में कई बार पॉटी करते है क्योकि उनके हजम करने की शक्ति कम होती है। तो आप हमेशा याद रखे की जैसे आप अपने पपी को खाना खिलाये उसके 5-10 मिनट के बाद उसे उस स्थान पर ले जाये जहा आप उसे पॉटी कराना चाहते है। उस स्थान पर पपी को थोड़ी देर टहलाये जब तक वो वहां पॉटी न कर ले और जैसे ही वो आपके चुने स्थान पर पॉटी कर ले तो उसे उसका पसंदीदा खाने का टुकड़ा जैसे कि डॉग बिस्किट, या पेडीग्री थोड़ी सी उसे खिला कर उसके सर पर हाथ फेरना है और यदि आपका डॉगी मेल है तो गुड बॉय और अगर फीमेल है तो गुड गर्ल बोलकर उसका सर सहला दे। जिससे वो समझेगा की उसने जो भी काम किया वो सही है तभी उसे इनाम के रूप में खाना मिला।
ऐसे आपका पपी एक हफ्ते या उससे कम समय में आपके चुने हुए स्थान पर पॉटी करना सीख जायेगा। यदि कभी गलती से आपका पपी गलत जगह पर पॉटी या बाथरूम कर दे तो उसे मारे न बल्कि नो बोल कर उसे डाट दे और वो स्थान दिखाए जहा उसने गंदगी की है जिससे उसे पता चले की उसने गलत काम किया है।
ऐसे आपका पपी बहुत जल्दी ही पॉटी ट्रेनिंग सिख जायेगा।
आगे हम आपको सुपर डॉग ट्रेनिंग में बताएँगे की कैसे आप अपने डॉग को बैठना सीखा सकते है फ़िलहाल अभी के लिए इतना ही।
धन्यवाद...
डॉग ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो देखने के लिए नीचे सब्सक्राइब करे।