डॉग ट्रेनिंग की बारीकियां
नमस्कार दोस्तों.........
ये मेरा पहला ब्लॉग है मैं इस ब्लॉग में आप लोगो को डॉग ट्रेनिंग से जुडी बारीकियां और अपने डॉग को आसानी से कैसे घर पर ही ट्रेंड कर सकते है इसके कुछ टिप्स बताएँगे।
बारीकियां
1- यदि आप डॉग को ट्रेनिंग देने की सोच रहे है तो सबसे मुख्य बात का ध्यान रखे कि जिस डॉग को आप
सीखाना चाहते है वो छोटा (पप्पी ) हो, यदि आप का डॉग बड़ा है तो भी परेशान होने की जरुरत नहीं है।
2- जब डॉग छोटा (पप्पी ) होगा तो उसे ट्रेंड करना काफी आसान होगा बड़े डॉग की अपेक्षा।
3- अपने डॉग तो ट्रेंड करते समय छोटे शब्दों का उपयोग करे, जिससे उसे ट्रेंड करना आसान हो जायेगा।
4- ट्रेंड करते समय शब्दों में आप हिंदी और इंग्लिश दोनों प्रकार के शब्द उपयोग कर सकते है पर इंग्लिश के
छोटे शब्दों का उपयोग करे तो आसान रहेगा।
5- डॉग को सीखने के २ तरीके होते है, पहला क्लिकर (एक तरह की बटन ) जिससे आवाज आती है, दूसरा
आवाज और इशारे से, दूसरा तरीका काफी कारगर और सस्ता भी है।
फ़िलहाल के लिए बस इतना ही मै जल्द ही अपने अगले ब्लॉग में डॉग ट्रेनिंग स्टार्ट करूँगा और आप लोगो को डॉग की सभी ट्रेनिंग स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा।
धन्यवाद। ..
डॉग ट्रेनिंग के वीडियो देखने के लिए नीचे सब्सक्राइब करे।
डॉग ट्रेनिंग के वीडियो देखने के लिए नीचे सब्सक्राइब करे।